तामिया -
आदिवासी अंचल तामिया विकास खंड में बच्चों को पढ़ाने की जगह कुछ जुगाड़बाज शिक्षक सालों से अटैचमेंट लेकर नगर मे आवारा घूम रहे है! आलम यह है कि तामिया विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रावास और आश्रम मे ग्रेट 3 के शिक्षक उच्च अधिकारी की जेब गर्म कर अधीक्षक बने बैठे हैं! और उन शिक्षकों की मूल शाखा मे जहां पर एक भी शिक्षक नहीं है यानि यह स्कूल शिक्षक विहीन है ये स्कूल अतिथि शिक्षकों और भगवान भरोसे चल रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ तामिया मुख्यालय के आश्रम छात्रावास शालाओं की बात की जाए तो यहां पर कई अतिरिक्त शिक्षक सालों से नियुक्त हैं, जिन्हें आज तक हटाने की कार्रवाई ट्रायबल विभाग द्वारा नहीं की गई है। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि तामिया मुख्यालय बीआरसी भवन के पीछे से सटा एकलव्य आवासीय विद्यालय मे जो आश्रम में अधीक्षिका का कार्यकाल से भी ज़्यादा कार्य कर रही है वही तामिया बालक छात्रावास में एक अधीक्षक ऐसा भी जो दो छात्रावास को एक साथ संचालन कर रहा है! वही आदिवासी क्षेत्र होने के कारण और उच्च अधिकारी की मेहरबानी से यह अधीक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है!

