छिंदवाड़ा/ 12 मार्च 2024/ अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे और जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू द्वारा गत दिवस कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में जिले की 50 सहकारी समितियों को स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया । इफको द्वारा पीएमकेएसके के माध्यम से स्मार्ट टीवी वितरण के अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक श्री अभय कुमार जैन, इफको के जिला प्रबंधक श्री सागर पाटीदार और सहकारी समितियों के पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित थे।
इफको के जिला प्रबंधक श्री पाटीदार ने बताया कि समितियों में स्मार्ट टीवी लगाने से किसानों को टीवी के माध्यम से देश, प्रदेश एवं जिले में होने वाले कार्यक्रमों से जोड़ने, किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान करने, नई तकनीक के प्रचार-प्रसार व उन्नत खेती के लिये जागरूकता लाने, किसानों को नियमित तौर पर मंडी भाव, मौसम की जानकारी व अन्य कृषि संबंधी जनकारी देने, समिति में मिलने वाले उत्पादों की प्रयोग विधि व होने वाले लाभ की जानकारी वीडियो के माध्यम से देने, सरकार, कृषि विभाग व सहकारी बैंकों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने, देश, प्रदेश व जिले में होने वाली उन्नत खेती और नवीन धंधों के बारे में यू-ट्यूब के माध्यम से किसानों को प्रेरित करने और समिति से जुड़े प्रगतिशील किसानों द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले कृषि संबंधी अनुभव को वीडियो के माध्यम से किसानों को दिखाने में सहायता मिलेगी।

