शव के हाथ में किशोर गुदा हुआ मिला
जुन्नारदेव ---- रविवार की सुबह तामिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा के ग्राम भूरा भगत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानी रह वासियों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस व ग्राम पंचायत सरपंच को दी गई जिसके बाद मौका स्थल पर पुलिस पहुंची और शव की तलाशी ली गई जेब में कुछ भी न मिलने से व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। तामिया थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शव के हाथ में किशोर नाम गुदा हुआ था वर्तमान में शव को पुलिस अभिरक्षा में ही रखा गया है सोमवार सुबह तक सोशल मीडिया के माध्यम से शव की सेनात होने की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति महादेव मेला यात्री होगा जो अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण हृदय गति रूकने से मृत्यु होने की बात कही जा रही है।

