जिला हज कमेटी ने दिया हज जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण, हज करने का बताया
जुन्नारदेव ---- जिला हज कमेटी के तत्वाधान में जुन्नारदेव के एक लाॅन में एक द्विवसीय हज में जाने वाले को ट्रेडिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग दो चरणों में दी गई जिले भर से आए हाजरीन छिंदवाड़ा, बैतूल, दमुआ के हज पर जाने वाले शामिल हुए। ट्रेनर मोहम्मद साबिर पटवारी छिंदवाड़ा एवं मोहम्मद रफीशेख डुगरिया के द्वारा विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी गई नागपुर फ्लाइट में बैठने से लेकर मक्का मदीना पहुंचकर हज करने और वहां होने वाली सभी अरकान को विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया। मक्का मदीना में जियारत करने की सभी जानकारियां ट्रेडिंग के माध्यम से दी गई। ट्रेडिंग का आयोजन युसूफतबरेज साहिल अंसारी ,नाजिम खान, जुनैद ,तौसीफ ,साहिल ,सरफराज, एजाजभाई ,अमीर ,अहद समद हाजी शाहिद एवं इकबाल खिलजी शामिल रहे।

