छिन्दवाड़ा/ 21 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री भारत रामचंद्र अन्धेले एवं श्री विजय कुमार टी.जी. की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दलों की व्यय निगरानी के संबंध में आज मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के आडिटोरियम हॉल में बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, निर्वाचन व्यय निगरानी इनफोर्स एजेन्सीज, आयकर विभाग, जीएसटी, एमसीएमसी टीम, आई टी सेल आदि के संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं व्यय निगरानी संबंधी सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता दल व वीडियो निगरानी दलों के प्रभारी व सदस्य और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा 126- छिंदवाडा, 127- परासिया एवं 128- पांढुर्णा के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री भारत रामचंद्र अन्धेले (आई.आर.एस) ने सभी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा स्थैतिक व्यय निगरानी एवं उडनदस्ता दलों को उनके कर्तव्यों के प्रति अवगत कराते हुए अपने पूर्व निर्वाचन के अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता दल व वीडियो निगरानी दलों को आयोग द्वारा निर्धारित जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं नोडल अधिकारियों को भी निर्वाचन आयोग के निर्देशो का समय सीमा में पालन करने के लिये निर्देशित किया गया। उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दल गठित करने हेतु निर्देश दिए गए । साथ ही उन्होंने कहा कि इन दलों के सदस्य निर्वाचन कार्य के दौरान किसी भी समस्या या मार्गदर्शन के लिये खजरी चौक छिंदवाडा फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में प्रात: 09 से 10 बजे के बीच आवश्यकता के अनुसार उनसे मिल सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा 122- जुन्नारदेव, 123- अमरवाडा, 124- चौरई एवं 125- सौंसर के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री विजय कुमार टी.जी. द्वारा भी निर्वाचन व्यय निगरानी दल के सभी सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा दल के सभी सदस्यों को आयोग के निर्देशो का सारगर्भित अध्ययन करने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की हिदायत दी गई। दल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिये
निर्देशित किया गया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री ठाकुर द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से निर्वाचन व्यय निगरानी दलों के सभी सदस्यों को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कमांक 16 छिंदवाडा के संबंध में सामान्य जानकारी जैसे कुल मतदान केन्द्र की संख्या, समय सारणी, मतदाता संख्या, निगरानी दलों के गठन, नाका/बैरियर आदि की जानकारी से अवगत कराया गया।

