पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी
शासन की गाइडलाइन अनुसार नहीं दी जाती वाहनों में हवा की व्यवस्था
ग्राहकों द्वारा हवा डालने पर की जाती है टाला मटोली नहीं रखा जाता है कर्मचारी
पेट्रोल चोरी करने के लिए बार-बार नोज दबाकर भरा जाता है पेट्रोल कई बार बिना सेट करें दिया जाता है पेट्रोल
जिले के कुछ पेट्रोल पंप को छोड़ दे तो सभी पेट्रोल पंप में हवा भरने के लिए नहीं है कर्मचारी
शासन की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते हैं पेट्रोल पंप संचालक
मनेश साहू जिला ब्यूरो चीफ 9407073701
बागेश्वर धाम समाचार छिंदवाड़ा ---- जिले में पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है जहां पर शासन प्रशासन की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन पेट्रोल पंप संचालक करते नजर आते हैं वर्तमान में समूचे जिले में कुछ पेट्रोल पंप को छोड़ दे तो पेट्रोल पंप में मिलने वाली वाहनों में हवा की सुविधा उपलब्ध तो है किंतु कर्मचारी का रोना रोकर पेट्रोल पंप संचालक टाला मटोली करते नजर आते हैं उपभोक्ता द्वारा यदि सख्ती दिखाई गई तो पेट्रोल पंप संचालक ग्राहक को ही उल्टा सीधा कहने लगते हैं। इसके अतिरिक्त पेट्रोल डालने वाला उपभोक्ता अपने आप को ठगी भी महसूस करता है जहां पर पेट्रोल डालने वाला कर्मचारी लगातार नोजल को बार-बार दबाता है और पेट्रोल की चोरी करने से बाज नहीं आता है इस पर भी अंकुश लगना जरूरी है कई बार उपभोक्ता बिना मीटर देख पेट्रोल डालता है तो कर्मचारी द्वारा वहां भी 420 का काम किया जाता है । कई बार उपभोक्ता अधिक राशि का पेट्रोल लेता है तो कर्मचारी अंक के आगे बिना मीटर सेट करें पेट्रोल डालना शुरू कर देता है जिससे कई बार ग्राहक को 100-200 रुपए तक की शपथ लग जाती है। इसे लेकर भी कई उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत दर्ज की है किंतु इन पर कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद है पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों पर आम उपभोक्ता ने कड़ाई से नियमों का पालन कराए जाने की मांग की है जिससे उपभोक्ता को शासन प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार सुविधा मिले और पेट्रोल पंप में पेट्रोल चोरी के साथ-साथ अन्य वैधानिक गतिविधियों को रोका जा सके। बीते दिनों मोहखेड़ तंसरा हाईवे रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप में इसी प्रकार की लापरवाही देखने को मिला जहां पर उपभोक्ता द्वारा हवा के लिए निवेदन करने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा टाला मटोली की जाती रही और संचालक से बात करने पर संचालक ने भी कर्मचारी का रोना रोया।

