कविताओं और गीतों ने बांधा समां, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
छिन्दवाड़ा - छिंदवाड़ा के स्थानीय पुजा लाॅन में मीडिया संगठन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पिता नरेंद्र साहू एवं भूतपुर्व सैनिक श्री सिसोदिया, गयाप्रसाद सोनी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी कि विशेष उपस्थिति में एवं जिला अध्यक्ष मनेश साहु और जिला महिला अध्यक्ष अंकिता शर्मा , जिला महासचिव राजकुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष कमलकांत साहू जिला उपाध्यक्ष अनूप साहू ,की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान सभी पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र सफरजोनपुरी कवि ने अपनी कविताओं से शमा बांधा। अशोक सोनी के द्वारा गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। पत्रकारो को मोमेंटो, प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन पत्रकार साथी को जो समय-समय पर खबर प्रकाशित करते हैं उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के विभिन्न विकास खण्ड से आए पत्रकारो को सम्मान दिया गया इस दौरान प्रदेश संभाग जिला सहित ग्रामीण के पत्रकार उपस्थित थे।
होली मिलन समारोह सभी को एक मंच में लाने का सराहनीय प्रयास---- छिंदवाड़ा जिले में मीडिया संगठन द्वारा प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया जाता है इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को एक मंच में लाकर उन्हें एकजुट करने का विशेष प्रयास किया जाता है। होली मिलन समारोह के दौरान जहां एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई वहीं मीडिया संगठन द्वारा जनहित और सामाजिक के मुद्दों को भी एक मंच पर रखा गया कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने उत्कृष्ट विचारों को भी मंच के माध्यम से एक दूसरे के समक्ष रखा। कार्यक्रम में जहां एक और इस विशेष पर्व पर सभी को एकजुट किया गया वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई कार्यक्रम के दौरान समाज की विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित कर मंच के माध्यम से उन्हें आगे लाने का भी प्रयास किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश जिला एवं तहसील स्तर के पत्रकारों का विशेष सहयोग रहा।

