काँग्रेस की बैठक में भाजपा एवं काँग्रेस छोड़ भाजपा में गए लोगों पर जमकर बरसे नेता
बैठक में कार्यकर्ताओं की बम्पर उपथिति से खिले कांग्रेसियों के चेहरे
बैठक में भाजपा से ज्यादा काँग्रेस के बागियों पर बरसे कार्यकर्ता
जुन्नारदेव :- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को जुन्नारदेव के श्रद्धा लॉन में ब्लॉक कॉंग्रेस की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमे हर बूथ से प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। जिले एवं जुन्नारदेव ब्लॉक से काँग्रेस नेताओं के भाजपा में जाने की लगातार आ रही खबरों के बीच बैठक में इतनी बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने से काँग्रेस नेताओ के चेहरे खिल उठे। कार्यकर्ताओं की बम्पर उपस्थिति से काँग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के भी होश उड़ गए। बैठक में काँग्रेस नेताओ ने पार्टी छोड़कर जानेवालों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज पार्टी छोड़कर गए है वे ही यहाँ पर पार्टी में फुट डालने का काम करते थे। उनके जाने के बाद हम सभी एकजुट होकर उन्हें जमकर सबक सिखाएंगे एवं हमारे नेता कमलनाथ जी के नेतृत्व में नकुलनाथ को भारी मतों से जिताएंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुनील उईके ने कहा कि जो लोग भाजपा गए है उनका यहॉं बड़ा सम्मान मिलता था, वे जहाँ आज गए है उनकी थोड़ी बहुत पूछ परख सिर्फ चुनाव तक ही है। चुनाव होते ही इन दल बदलू नेताओं की हालात उन बारातियों की तरह हो जाएगी जैसी बारात की बिदाई के बाद छूट जाने वाले बारातियों की होती है। आज जिस बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहॉं पर आए है उससे यही सिद्ध हो रहा है कि जो लोग भाजपा में गए है उनके बहकावे में कोई नही आएगा। हमे आगामी लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ जी को हमारे ब्लॉक एवं विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में पहुंचना है।
बैठक में विधायक सुनील उईके के साथ जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, वरिष्ठ काँग्रेस नेता फारुख सिद्दीकी, बुधराम पटेल, जगदीश पटेल, डी आर बोनिया, किरेश पवार, काशीराम पटेल, हेमराज पवार, अरुणेश जयसवाल, घनश्याम बरखाने राजेश पाटिल, कमला भम्मरकर, पद्मावती जयसवाल, सानिया कहार, श्याम यदुवंशी, कैलास यदुवंशी, कैलाश पथरोड, अजय साहू, प्रमोद कहार ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन अरुण साहू एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

