पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पहुंचे कैलाश, भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने लिया आशीर्वाद
छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा दौरे पर है अपने 3 दिन के प्रवास में भी लगातार वरिष्ठ भाजपा नेताओं के यहां पहुंचकर लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी क्रम में आज लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ कैलाश विजयवर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में अपने सहयोग देने की बात कही। विवेक बंटी साहू ने चौधरी चंद्रभान सिंह से आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनाव में साथ देने का आग्रह किया इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, संतोष पारिख, भाजपा पार्षद संतोष राय, शिव मालवी, योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, धर्मेंद्र मिगलानी, संदीप रघुवंशी, सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

