बड़चिचोली, धनोरा और चांवलपानी में करेंगे आमसभा को संबोधित
छिंदवाड़ा :- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौहान छिंदवाड़ा की तीन विधानसभा सीटों पर जनसभा करेंगे। वे पहले छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा के बढ़चिचोली में सुबह 11.30 बजे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा में दोपहर 3.30 बजे आमजन से संवाद करेंगे। जिसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत तामिया मंडल के ग्राम चावलपानी में 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् श्री चौहान होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया के लिए प्रस्थान करेंगे ।

