में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक कार्यशाला संपन्न
छिन्दवाड़ा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में
लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद श्री अखिलेश जैन की अध्यक्षता में गत दिवस पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास छिंदवाड़ा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक कार्यशाला संपन्न हुई। म.प्र. जन अभियान परिषद, संकल्प वेलफेयर सोसाइटी और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथक दल के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में छिंदवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर लाने और शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिये सभी से सुझाव लिये गये एवं मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों पर विचार-विमर्श कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सुझाव दिये गये। साथ ही मतदान संबंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन कर विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया गया।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि परिषद द्वारा पूरे जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। नवांकुर संस्था संकल्प ने ऐसे नवीन युवा मतदाताओं के साथ संगोष्ठी की है जिससे निश्चित तौर पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करेंगे । समाजसेवी श्री विनोद तिवारी ने कहा कि आप सभी युवा साथी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति अपने मत के रूप में डालेंगे । आप सभी निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपना मतदान अवश्य करें और अन्य युवाओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें। श्री कमलेश डेहरिया ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमारा मत का दान क्यों आवश्यक है, इस पर जानकारी दी। प्रमुख कलाकार श्री पाल ने शासन द्वारा तैयार मतदान केंद्रों की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता, गर्भवती महिला, धात्री माता और वरिष्ठ नागरिकों के लिये मतदान केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने प्रश्नोत्तरी के दौरान विद्यार्थियों के मतदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। संगोष्ठी में सुश्री लता नागले ने लोकतंत्र गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया । डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा, श्री संदीप अग्निहोत्री व अन्य वक्ताओं ने "चुनाव का पर्व देश का गर्व" विषय पर अपने विचार रखे। साथ ही कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास के नवीन मतदाता छात्र और आम नागरिक भी उपस्थित थे।

