छिन्दवाड़ा/ 01 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों, विभिन्न वरिष्ठ कार्यालयों और आयोग से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की नोडल अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की और सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरी गंभीरता से करने एवं सभी कार्यवाहियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा 100 मिनिट के अंदर ही सुनिश्चित करें। सभी एफ.एस.टी.दल और तहसीलदार, एसडीएम अलर्ट मोड में रहें। सी विजिल की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें, लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। उन्होंने सी विजिल शिकायत के समय सीमा में निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर सौंसर एवं चौरई के एफ.एस.टी. दल प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी फाइनल हो गए हैं, सभी स्थैतिक निगरानी दल एक्टिव और अलर्ट रहें और फोकस होकर फील्ड में कार्य करें। सभी मॉनिटरिंग दल पूरी गंभीरता से निगरानी का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किए जाएं। आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम मशीनों का हर मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम के साथ हो, राजनैतिक दल, अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में ही किया जाए। स्ट्रांग रूम खोलने और बन्द करने के समय भी यह सावधानी रखी जाए। हर गतिविधि की लिखित में पूर्व सूचना हर संबंधित को दी जाए। अपने कार्य के दौरान कहीं भी कोई डाउट आए तो अपने वरिष्ठ अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी से मार्गदर्शन जरूर प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि अगला कार्य मशीनों की कमीशनिंग का है, सभी तैयारियां समय पर पूरी करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सारणी के अनुसार 85 वर्ष से अधिक के और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग का कार्य होना है, रूट चार्ट, वाहनों की व्यवस्था, दल की ट्रेनिंग आदि कार्य पूरा कर लें।
बैठक में उन्होंने उपार्जन की तैयारियों और पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मेहरा, नगरपालिक निगम के आयुक्त सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी नोडल अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

