हम साथ-साथ मिलकर चलेंगे तो विकास को गति मिलेगी
-बारीघाट व आंजनगांव में बोले नकुलनाथ
छिन्दवाड़ा:- विरोधियों को शोर मचाने दो, क्योंकि उनका काम ही है विकास में बाधा डालना, लेकिन जब हम साथ चलेंगे तो विकास को गति मिलेगी। मैंने अपने प्रथम संसदीय कार्यकाल में वो सबकुछ किया जिसकी जिले को प्रथमिकता के आधार पर आवश्यकता थी। मेडिकल कॉलेज खुलावाया, विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई। हमारा जिला कृषि प्रधान है इसीलिये हॉर्टिकल्चर कॉलेज भी खुलवाया। भाजपा ने अड़ंगा लगा रखा है कि छिन्दवाड़ा में कृषि महाविद्यालय ना खुले और उनका सहयोग स्थानीय भाजपाई भी कर रहे हैं, किन्तु वे सफल नहीं होंगे, क्योंकि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से जल्द ही कृषि महाविद्यालय का कार्य भी प्रारंभ होगा।
पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के बारीघाट एवं आंजनगांव में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये उक्त उदगार आज जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने व्यक्त किये। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा अनेकों आरोप मुझ पर और मेरे पिता आदरणीय श्री कमलनाथ जी पर लगाती है, कहती है कि हमने विकास नहीं किया, लेकिन सच्चाई तो आप लोगों के सामने हैं आज पांढुर्ना व सौंसर को कृषि क्षेत्र में कपास व संतरा से पहचान मिली तो वहीं बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र की एक अलग पहचान है। हमारे जिले में क्या नहीं है ऐसे शैक्षणिक संस्थान है जो सिर्फ हमारे जिले में है और देश में भी चुनिंदा है। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिला है और युवाओं रोजगार भी अवसर है, किन्तु भाजपा केवल झूठ बोलती है। आप लोगों के बीच में भी आयेंगे और झूठ बोलकर वोट मांगेंगे किन्तु उनके झांसे में नहीं आना है। 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें ताकि हम साथ-साथ मिलकर जिले के विकास को आगे बढ़ा सकें।

