छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू दमूआ , जामई एवं परसिया में रोड शो के दौरान चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि राजनीति सेवा है, जो भी राजनीति में आता है उसे सेवाभाव से आना चाहिए लेकिन आजकल के पैराशूट नेता जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है वे इसे सेवा ना समझकर एंजॉय करने का माध्यम समझते हैं। श्री साहू ने कहा राजनीति का पहला उद्देश्य क्षेत्र का विकास होना चाहिए। मैं भी राजनीति में आया हूं तो सेवा करने के लिए, जिले को वर्षों से जिस विकास का इंतजार है उसे पूरा करने के लिए आया हूं। श्री साहू ने कहा जिला का विकास मोदी जी और मोहन यादव जी की डबल इंजन की सरकार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जब तक छिंदवाड़ा को ये दोनों इंजन वाली सरकार नहीं मिलेगी जिले के विकास में कहीं ना कहीं कमी रह ही जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इन्हीं कर्मठ और समर्पित नेताओं की वजह से ही मैं ये संकल्प लेने में सक्षम हो पाया हूं कि मुझे छिंदवाड़ा को एक विकसित जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी जिला अपने आप विकसित नहीं होता है उसके लिए कई योजनाएं बनाना पड़ता है, उन योजनाओं को लागू भी करवाना पड़ता है। श्री साहू ने कहा कि हमारा जिला पिछले 5 वर्षों में बहुत पिछड़ गया है क्योंकि पिछली बार के चुने हुए सांसद ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में एंजॉय कर रहे थे। संसद में उपस्थित ना के बराबर रहीं। जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें संसद में भेजा था उसे वे पूरा करने में पूरी तरह से असफल रहे। भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि किसी भी जिले को विकसित जिला बनाने के लिए इस जिले में यातायात संसाधनों का विकास करना पड़ता है। नए रेल मार्गों का विकास करना पड़ता है। मेरा पहला लक्ष्य छिंदवाड़ा के रेल मार्गो का दोहरीकरण करवाना है। जब छिंदवाड़ा के रेल मार्गों का दोहरीकरण हो जाएगा तब जिले को नई ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। इन रेल मार्गो के दोहरीकरण से जिले में बड़े उद्योगों की स्थापना की जा सकेगी। श्री साहू ने कहा बड़े उद्योगों की स्थापना से जिले के युवाओं को जिले में सुलभ रोजगार उपलब्ध होगा। जब जिले का युवा को जिले में रोजगार मिलेगा तो जिले का व्यापार बढ़ेगा। श्री साहू ने कह इस तरह की विकासवादी सोच और विजन केवल भाजपा के पास है। श्री साहू ने कह प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी विकास की हर योजना का स्वागत करते हैं तभी वे विकसित भारत की संकल्पना की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा साथियों हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के हाथो को मजबूत करना होगा। पिछले बार छिंदवाड़ा छूट गया था लेकिन इस बार ध्यान रखना हम विकास से छूट ना जाएं।
छिंदवाड़ा का विकास मोदी+मोहन यादव की डबल इंजन सरकार से ही संभव है : बंटी विवेक साहू
April 10, 2024
0
छिंदवाड़ा का विकास मोदी+मोहन यादव की डबल इंजन सरकार से ही संभव है : बंटी विवेक साहू

