छिन्दवाड़ा/ 14 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियां संचालित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विकासखंड तामिया के शासकीय महाविद्यालय में गत दिनों "मतदान का महत्व" विषय पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 58 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
शासकीय महाविद्यालय तामिया के प्राचार्य डॉ.महेंद्र गिरि ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन के लिये महाविद्यालय स्तर पर प्राध्यापकों की समिति गठित की गई जिसमें क्रीड़ा अधिकारी डॉ.राजेंद्र झंझोट को संयोजक और हिंदी विभाग के प्रो.श्री निरंजन सिंह राजपूत को सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ.गिरि ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। निबंध प्रतियोगिता में छात्र श्री श्रीचंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

