जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक 8 काली मंदिर के पास रहने वाले जोगेश पिता विट्ठलराव खरखाटे के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ जेवरातों पर हाथ साफ कर लिए है। थाना प्रभारी राकेश बघेल से मिली जानकारी अनुसार फरियादी अपने खेत पर गहानी का कार्य कर रहा था इस दौरान वह 19 अप्रैल को चुनाव में वोटिंग के बाद परिवार के साथ छाबड़ी दमामी में खेत के मकान में रह रहा था। इसी दौरान 19,20 या 21 अप्रैल को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला पंजीबद किया है। फरियादी द्वारा बताया गया कि 22 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे करीब गांव के पटेल जो दूध देने आता है उन्हें फोन पर बताया कि आपके घर का ताला नहीं लगा है दरवाजा बस लगा है जो मैंने पड़ोस के बबलू पटेल और झनक साहू से कहा कि घर के अंदर जाकर देखो तो वहां लोग घर के अंदर गए और बताएं की अलमारी खुली पड़ी है घर का सामान बिखरा पड़ा है घर में चोरी हो गई है। मैं तुरंत अपने परिवार के साथ घर आया घर के सामने दरवाजे पर ताला नहीं था एवं घर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था घर में अलमारी में लाकर टूटा हुआ था अलमारी के अंदर रखे सोने व चांदी के जेवर मोबाइल फोन और नगदी ₹9000 अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए थे जिसकी लिखित शिकायत फरियादी द्वारा थाने में की गई है।

