भाजपा नेताओं ने लोक सभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जी के लिए मांगा समर्थन
छिंदवाड़ा- चौरई विधनसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसंपर्क किया जिसमें पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह एवं ऋषि पटेल द्वारा ग्राम धनोरा, बरेहबरयारी, मडुआ, केबलारी संभा, पिंडरई सराफ, काना टोला, हिवरखेड़ी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, ग्राम बरेहबर्यारी में सरपंच बबली नाहरसाह, राजेश पटेल, सेवकराम पटेल, राजू कहार, अरुण मसराम, विजय सल्लाम, पवन मसराम, चूड़ामन पूर्व सरपंच ने बीजेपी ज्वाइन की, श्री चौधरी गंभीर सिंह ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताया, साथ ही श्री चौधरी के बीजेपी में आने के बाद क्षेत्र में भारी उत्सव का माहौल है बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं इस बार निश्चित ही लोकसभा प्रत्याशी अधिक से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे और मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे भाजपा की जीत से मिलेगी जिले के विकास को गति इस अवसर पर श्री चौधरी जी के साथ हरिश्चंद पटेल, कमलेश वर्मा मण्डल अध्यक्ष, ऋषि पटेल, मुकेश वर्मा सरपंच हिवरखेडी, मनोज बर्मा हिवरखेड, मुकेश वर्मा मडूआ, रमाकांत बर्मा, अखिलेश वर्मा, रहेश वर्मा, राज रतन वर्मा देवी वर्मा, विक्रम वर्मा, बसंत वर्मा, कन्हाई वर्मा, दीपक वर्मा, चंदू वर्मा, रामप्रसाद वर्मा(नाती) वा समस्त जनसंपर्क अभियान में पंच परमेश्वर मोर्चा प्रकोष्ठ अधिकारी सहित मतदान केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
विधानसभा प्रभारी जिला पंचायत सदस्य लखन कुमार वर्मा एवम नगर मंडल अध्यक्ष बब्बी चौरे द्वारा पिपरिया कला, खमरा, दातला पिपरियाखुर्द किशनपुर डोला पांजरा थोटामाल में जनसंपर्क कर नुकड़ सभा लिया जिसमे इनके साथ
रामशरण पटेल, रामकुमार पटेल, अभिषेक जैन, अवनीत पप्पू सोनी,गोविंद दंताले,रामराज वर्मा, विश्राम उइके ,युवराज पटेल वीर नारायण पटेल उत्तम पटेल लाल सिंह पटेल बलराम साहू टीकाराम वर्मा मुकेश वर्मा दामोदर साहू विनोद साहू ओंकार वर्मा देवेंद्र वर्मा ज्ञानेश्वर वर्मा राहुल वर्मा जितेंद्र वर्मा राधे वर्मा सहित कार्यकर्ता बंधु एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |
मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के चौरई विभिन्न मंडलों में जन संपर्क कर भाजपा को समर्थन देने की अपील की पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे ग्राम परसगांव सालीछिंदी बादगांव मेघदोन और बांसखेड़ा में शक्ति केदो में बैठक कर जिले के विकास के लिए भाजपा का सांसद बनाने की बात कही ।
पूर्व जिपं उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ग्रामीण मंडल के अंतर्गत सेक्टर प्रभारियों की बैठक लिया और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने के लिए सभी सेक्टर प्रभारियो को निर्देश दिए इस मौके पर विधानसभा प्रभारी संजय पटेल, कार्यालय प्रभारी राधेश्याम पटेल के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे|

