-ताउम्र कायम रहेगा हमारा रिश्ता
छिन्दवाड़ा:- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के पालाचौरई में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियानाथ ने कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है, यह हमारे 44 वर्षों के पारिवारिक सम्बंधों को साबित करने वाला चुनाव है। आपका महत्वपूर्ण वोट महंगाइर और बेरोजगारी को मिटाने वाला होगा। अपने बेटे व बेटियों को शिक्षित करने के बाद उनकी नौकरी का सपना देखते-देखते शासकीय नौकरियों में घोटाला देखने को मजबूर हुये माता-पिता के अरमानों को ठेंस पहुंचाने वालों के खिलाफ आपका वोट होना चाहिये तभी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होगा।
आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता श्री कमलनाथ जी ने अपने जीवन के 44 वर्ष हमारे जिले के विकास में लगा दिये। अब वे कहते हैं कि अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करेंगे, क्योंकि जो प्यार व आशीर्वाद आप लोगों से मिला है उसी के बल पर जिले का विकास हुआ और आगे भी होगा। नकुलनाथ जी भी ताउम्र इन रिश्तों को इसी तरह निभायेंगे ये मेरा वादा है, किन्तु आज मैं आप लोगों से भी एक वचन लेकर जाऊंगी कि 19 अप्रैल को आप लोग पंजे की बटन दबाकर पुन: नकुलनाथ जी को विजयी बनाकर जिले के विकास को आगे बढ़ायेंगे ताकि हम सभी के शेष सपनें पूरे हो सके।
अपने उदबोधन में श्रीमती प्रियानाथ ने आगे कहा कि वे लोग आकर हमारे जिले को बुरा बोलते हैं यह गलत है, हमारी आन बान और शान हमारा जिला है जिसकी एक पहचान है, आस-पास के अन्य जिलों में जाने से यह अहसास होता है कि उनसे हम कितने आगे हैं। आज हम यह प्रण लेते हैं कि जो भी हमारे जिले को बुरा बोलेगा हम उसे मुहंतोड़ जवाब देंगे ताकि वह पुन: हमारे घर ऐसी गलती ना दोहरा पाये।

