-दमुआ, जामई व देलाखारी की सभा में उमड़ा जनसैलाब
छिन्दवाड़ा:- रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये कांग्रेस ने उद्योग स्थापित किये अथवा खदानें प्रारम्भ कराई वह सब सरकार की गलत नीतियों के कारण या तो बंद हो रही है या फिर उनका निजीकरण किया जा रहा है। आप सभी इस बात के गवाह है कि पिछले 10 वर्ष में सबसे अधिक खदानें बंद हुई है। किन्तु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम मिलकर ये हालात भी बदल लेंगे। उक्त उदगार आज पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किये।
पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के लिये रोजगार के जो इंतजाम किये भाजपा उन्हें खत्म करने पर तुली हुई है। खदानें या तो बंद हो रही या फिर उनका निजीकरण किया जा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में यही स्थिति है। हमारा परासिया, दमुआ व जुन्नारदेव में जितनी भी खदानें खुली वे कब और कैसे खुली यह बात आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। हमने मिल जुलकर प्रयास किये जिसके सुखद परिणाम सामने आये हैं। पिछले 44 वर्षों में जो विकास के कार्य हुये हैं उसके सबसे बड़े गवाह आप लोग है। एक समय वो भी था जब परासिया से केवल एक माल गाड़ी गुजरती थी, किसी ने पैसेंजर गाड़ी नहीं देखी थी। जिले के 2 हजार गांवों में से 480 गांव में ही बिजली थी। जब विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ तो हमारे तामिया व पातालकोट के अनेक हिस्सों में बिजली पहुंचाना मुश्किल था, किन्तु आज वहां भी बिजली पहुंची है। श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि तीन दिन पहले चावलपानी गया था तो एक बुजुर्ग ने हाथ में माइक लेकर कहा कि 44 साल पहले हैंडपम्प का उदघाटन करने मैं वहां पहुंचा था, मैंने भी उनसे कहा कि यह बात मुझे अच्छी तरह याद है। हम धीरे-धीरे आगे बढ़े, किन्तु अभी सफर लम्बा है जिसे हमें मिलकर तय करना होगा। लोग आयेंगे और तरह-तरह की बातें करेंगे, बहकायेंगे और बरगलायेंगे भी, प्रलोभन भी देंगे किन्तु आप लोगों को उनके झांसे में नहीं आना है सच्चाई का साथ देना है ताकि हम हमारे जिले के विकास को निरंतर आगे बढ़ा सकें।
पूर्व सीएम श्री नाथ ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के रोजगार की है। हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य ही अंधकार में होगा तो हमारे छिन्दवाड़ा व प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। मैंने तो अपने जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये अनेकों स्किल सेन्टर खोले ताकि उच्च शिक्षित युवा ही नहीं बल्कि पांचवीं अथवा आठवीं पास युवा भी इन प्रशिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकें। उन्होंने अपने उदबोधन के अंत में उपस्थित अपार जनसमूह से अपील की कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: नकुलनाथ को विजयी बनायें ताकि हमारे जिले का विकास हम आगे भी जारी रख सकें।
आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

