सामाजिक बंधुओं के साथ जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
जुन्नारदेव - जामा मस्जिद कमेटी जुन्नारदेव के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन 14 अप्रैल दिन रविवार को ईदगाह परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद गण, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे। कौमी एकता एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईद का त्यौहार सुख शांति अमन चैन का पैगाम देता है। जामा मस्जिद द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह हमारी गंगा जमुना तहज़ीब का अच्छा उदाहरण है। ऐसे मौके पर हम एक दूसरे के करीब आते हैं। जिससे हमारे समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता। धर्म जाति से हटकर प्रेम शांति सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए ईद का त्यौहार आता है। ईद मिलन समारोह के इस अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं। समारोह में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा पूर्व पार्षद रमेश साहू, पार्षद अरुणेश जयसवाल, सावित्री दुर्गे, गीता बाईकर, प्रमोद बन्देवार, अमित यादव, राजेन्द्र सूर्यवंशी, अधिवक्ता दिलिप श्रीवास्तव भाजपा-अल्पसंखयक अध्यक्ष सद्दाम खान, वासिम खान, शरद कुरोलिया, नवीद सिद्दीकी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते ईद की मुबारकबाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। आभार प्रदर्शन जामा मस्जिद सदर गौहर जमाल शाह ने किया एवं मंच संचालन मोहम्मद ताहिर ने किया। कार्यक्रम में जामा मस्जिद कमेटी के समस्त पदाधिकारी का सक्रिय योगदान रहा। जिसमें असलम अब्दाली, जीएस खान, अब्दुल हमीद खान,खलील खान, आर.के.बेग, अफरोज आलम , शेख अखतर, रफीक खान,बाबा अब्दुल रज़्ज़ाक़, निसार खान, नाजिम भाई हनीफ भाई, अनवर भाई अन्नु , साजिद शाह आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

