जल्द से जल्द करें किसानो की समस्या का करें समाधान नहीं तो होगा आंदोलन :- किसान एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता
बटकाखापा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी के निर्देशन में बटकाखापा ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसानों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भलावी सेक्टर संयोजक संतोष सरयाम एवं जनपद सदस्य समरलाल ककोडिया के नेतृत्व में आज साप्ताहिक बाजार बटकाखापा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यालय से शांतिपूर्ण पैदल चलते हुए नायब तहसील कार्यालय पहुंचे जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता और सभी किसानों ने यूरिया और खाद बीज की कालाबाजारी को रोकने के लिए नायब तहसीलदार बटकाखापा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया और ज्ञापन में सभी किसानों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बटकाखापा में हो रही खाद बीज युरिया और भी कई समस्या किसानों को हो रही उन समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार और बटकाखापा पुलिस विभाग को अवगत कराया और कहां की हर समस्या से खाद बीज सरकारी रेट में नहीं मिल रहा और व्यापारी अपनी मनमानी कीमत में किसानों को खाद बीज देते हैं और यूरिया ₹300 से लेकर ₹400 और ₹500 तक किसानों को खाद बीज खरीदना पड़ता है व्यापारी खाद बीज किसानों को सरकारी रेट में नहीं देते है तो निजी दुकानों को सील एवं बंद कराये किसानों के साथ इतना गलत ना हो अगर किसानों के साथ गलत व्यवहार और व्यापारी अधिक रेट में खाद बीज और यूरिया सरकारी रेट के दाम पर नहीं मिलती है तो हम सभी बटकाखापा के आसपास के सभी ग्रामीण गांव के किसान आप सभी अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष यही बटकाखापा नयाब तहसील के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा और हमारी समस्या जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे और सरकारी रेट में ही किसानों को खाद बीज युरिया मिले एवं सभी किसानों की समस्या का समाधान हो ।
इस ज्ञापन रैली में मौके पर उपस्थित बटकाखापा थाना प्रभारी चरणलाल ऊईके एसआई अजय सिंह सल्लाम आरक्षक टीकाराम धनोरा चौकी आरक्षक श्याम और नायब तहसील से अधिकारी कर्मचारी और पत्रकार हरिओम नेमा उपस्थित रहे ।
ज्ञापन में उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कार्यकर्ता एंव आसपास क्षेत्र से आए सभी किसान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भलावी सेक्टर संयोजक संतोष सरयाम जनपद सदस्य समरलाल ककोडिया राजाराम सियाराम इनवाती अमरलाल कुमरे किसान मोर्चा अध्यक्ष कृष कुमार राजकुमार और भी आसपास के क्षेत्र से आये कई किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

