छिन्दवाड़ा/ शासकीय आईटीआई व्हीआईपी रोड छिदवाडा में सत्र अगस्त 2024 में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश होना है। संस्था में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन के माध्यम से विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2024 पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी एवं विवरणिका पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिये रजिस्ट्रेशन तथा रजिस्ट्रेशन में यदि कोई त्रुटि हो गई है तो उसका सुधार 10 जून 2024 तक किया जा सकता है। साथ ही 10 जून 2024 तक च्वाईस फिलिंग भी कर सकते हैं। आवेदक शासकीय आईटीआई छिंदवाड़ा में स्थित हेल्प डेस्क में शासकीय दर पर पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग करवा सकते हैं ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी.उईके ने बताया कि च्वाईस फीलिंग करने के लिये संस्था में दो वर्षीय व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राईण्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशियन, सर्वेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं एक वर्षीय पाठ्यक्रम मैकेनिक ट्रेक्टर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, स्टेनोग्राफी हिन्दी, कम्प्युटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्वीईंग टेक्नालोजी, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्टस टेक्नीशियन, फ्रूट्स एंड वेजीटेबिल प्रोसेसिंग एवं एग्रो प्रोसेसिंग व्यवसाय के कोर्स संचालित हैं, जिसमें प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी नियत तिथि व समय में च्वाईस फिलिंग कर सकते हैं।

