सौसर जनपद पंचायत के ग्राम पंधराखेड़ी पंचायत निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार
14 लाख की अधिक राशि की सड़क में भ्रष्टाचार
सड़क हुई जगह-जगह से 2 वर्ष में जर्जर
आखिर पंचायत में भ्रष्टाचार किसके बलबूते इतना हुआ
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सौसर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंधराखेड़ी में 3 वर्ष पूर्व मोक्ष धाम सड़क निर्माण कार्य पंचायत द्वारा किया गया था इस सड़क निर्माण कार्य के लिए सौसर विधायक विजय चौरे की विधायक निधि से 9 लाख 81000और 14 वित्त आयोग से लगभग 3:30 लाख राशि लेकर मोक्ष धाम सड़क निर्माण किया गया सड़क निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण और गुणवत्ताहीन सड़क के बारे में आवाज भी उठाई थी परंतु इस घटिया सड़क निर्माण के चलते किसी भी अधिकारी और इंजीनियर की कानों पर जू तक नहीं रेंगी इस सड़क निर्माण कार्य में गुणात्ताहीन सीमेंट का उपयोग कर कार्य में लीपा पोती कर दी 2 वर्ष नहीं हुई तो यह सड़क पूरी तरह उखड़ गई है अब ऐसे में ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि मोक्ष धाम की रोड 14 लाख की अधिक राशि से बनाई गई वह सड़क पूरी तरह तरबत्तर हो गई ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की लापरवाही से कार्य को अजाम दीया गया है तो वही आरोप यह भी है की सचिव की और ठेकेदार की मिली भगत से इस रोड का निर्माण कार्य घटिया रूप से किया गया ,अब ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार और इसमें मिले भगत वालों पर भी जांच के आरोप लग रहे हैं अब देखना है कि इस तरीके के घटिया निर्माण कार्य में जनपद पंचायत के आला अधिकारी किस तरीके से जांच कर पाते हैं
तो वही ग्रामीणों का आरोप
मुख्य रूप से सोचने वाली बात यह है कि सड़क निर्माण चाहे वह पीडी हो या ग्रामीण क्षेत्र की हो या कोई भी हो जिसका निर्माण कार्य होने से 5 वर्ष तक पूरी तरह से ठेकेदार की जिम्मेदारी रहती है परंतु यह 14 लाख से अधिक राशि का हेराफेरी कर इसको कम मात्रा में सड़क का घटिया निर्माण कार्य कर दिया गया जो कि दो से तीन वर्षों में ही पूरी तरह जगह-जगह उखड़ चुकी है अब सवाल यह उठा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की सीसी रोड ढाई वर्ष तक नहीं चल पा रही है ऐसे में पंचायत स्तर पर यह सड़क निर्माण पंचायत के सचिव और पंचायत की बॉडी की निगरानी में निर्माण कार्य होता है ऐसे में सड़क निर्माण पूरी तरह जगह-जगह उखड़ गया सचिव से लेकर तो इंजीनियर ठेकेदार तक की मिली भगत से ऐसे कार्य में लिपापोती की जाती है की जाती है तो वही ग्रामीणों का आरोप है कि 15 खड़ी पंचायत में निर्माण कार्य में यदि जांच होती है तो ऐसे कई निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं और कई ऐसे भ्रष्टाचार के खुला से होने की बात सामने आई है तो अब ऐसे में देखना है कि जनपद पंचायत के बड़े अधिकारी कब तक इस पंचायत पर जांच कार्रवाई करते है।

