तामिया पुलिस ने किया सोने चांदी के आभूषण व नगदी के अज्ञात चोरो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
फरियादी पंचम शाह पिता स्व. सुम्मन शाह परतेती उम्र 50 साल निवासी इंदिरा कालोनी तामिया ने दिनाँक 21.06.2024 को धाना तामिया उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में ग्राम इंदिरा कालोनी तामिया में रहता हूँ पश्चिम बटकाखापा परिक्षेत्र वन विभाग में नौकरी करता हूँ। दिनांक 18.06.24 के शाम को मैं अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम इटावा देवकाम मे गया था ग्राम इटावा से दिनांक 21.06.24 को सुबह 07.00 बजे अपने घर वापस आया तो मैने देखा मेरे मकान का ताला टूटा था मैने अपने पड़ोसी तिज्जू डेहरिया से पूछा तो उसने बताया की दिनांक 19.06.24 को दिन ताला लगा देखा था फिर मकान मे अन्दर घुस कर देखा गोदरेज खुली थी लोहे की छोटी पेटी का ताला टूटा था मैने पेटी चैक किया तो कान की एक जोडी सोने की झुमकी और पैर की चांदी की पायल नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा मेरी पत्नी की सोने की झुमकी और पैर की चांदी की पायल कीमती 85000/- रूयये नगदी 50,000/-की चोरी कर ले गया है मैने अपने पडोसीयो के साथ आस पास तलाश पता किया चोरी हुई झुमकी और पायल का कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात व्यक्ति के व्दारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना तामिया में अपराध क्रमांक-111/24धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये एवं चोरी की घटनाओं अंकुश लगाने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री द्वारा आरोपी एवं चोरी गये माल की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्नारदेव श्री राजेश सिंह बंजारे के दिशा निर्देशन पर *थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर थाना तामिया के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर,* अज्ञात आरोपी एवं माल की तलाश पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही की गई। तलाश विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे कैमरे की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया व मुखविर की सूचना के आधार पर अज्ञात चोर अपचारी दो बालक के रुप में की जाकर अपचारी बालको की तलाश इनके निवास स्थान पर करते, अपने अपने घर पर मिले घटना के संबंध में पूछताछ करते अपचारी बालको द्वारा जुर्म स्वीकार किया। पश्चात मौके पर विधिवत गिरफ्तारी पत्रक के गिफ्तार कर थाने लेकर आये अपचारी बालको को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है। *उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 60 रवि शंकर सरेयाम, आर. सोमवीर, गजेन्द्र कंसाना, सैनिक 243 अयुब व सैनिक शेरसिंह 271 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।*

