• कक्षा 12 वी के उत्तीर्ण विद्याथियों के लिए देश की उत्कृष्ट कंपनी H C L में नौकरी एवं अवसरों पर दिया गया प्रजेंटेशन
• जुन्नारदेव एवं तामिया के बी ई ओ, बी आर सी, प्राचार्य एवं जनशिक्षकों के साथ बनी नवीन शिक्षा सत्र की रणनीति
• जुन्नारदेव के कन्या शिक्षा परिषर में आयोजित हुई कार्यशाला
जुन्नारदेव :- जुन्नारदेव एवं तामिया विकासखण्ड में नवीन शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होने पर आगामी समय मे विद्याथियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जुन्नारदेव के कन्या शिक्षा परिषर में विधायक सुनील उईके की विशेष उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नवीन शिक्षण सत्र में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने एवं 12वीं उत्तीर्ण विधार्थियों को देश की उत्कृष्ट कंपनी H C L में नौकरी एवं अवसरों पर कार्यशाला में विधायक के प्रयास से स्मार्ट लर्निंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी एम्बाईब, उन्नति एवं HCL की तरफ से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में जुन्नारदेव एवं तामिया के बी ई ओ, बी आर सी, प्राचार्य एवं जनशिक्षकों ने विधायक श्री उईके के साथ मिलकर नवीन शिक्षा सत्र के लिए रणनीति तैयार की एवं शिक्षण कार्य मे आने वाली परेशानियों एवं उनके निदान पर भी चर्चा की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक श्री उईके ने कहा कि जुन्नारदेव विधानसभा के विद्यार्थियों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है, किन्तु हमारी विधानसभा में शिक्षकों की कमी किसी से छुपी नही है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में यही सबसे बड़ी बाधा भी है। इसी कमी को ध्यान रखते हुए मैने 2020 में जुन्नारदेव विधानसभा के प्रत्येक माध्यमिक, उच्चतर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगवाई थी। अब तकनीकी में काफी परिवर्तन आ चुका है इसलिए हमें अब और भी आधुनिक तकनीक के साथ हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करनी होगी। हमे अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक साथ शिक्षा तो देनी होगी साथ ही उन्हें रोजगार मूलक शिक्षा से जोड़कर उन्हें अच्छे अवसर भी उपलब्ध कराने होंगे, इसीलिये आज मैंने इन कंपनियों के मित्रों को जुन्नारदेव आमंत्रित किया है। मुझे पूरा पूरा विश्वास है कि आप इस पुनीत कार्य मे मेरा भरपूर साथ देंगे। प्रशिक्षण छिन्दवाड़ा के सोनी कम्प्यूटर से आए मनोज सोनी के मार्गदर्शन में HCL के मनीष डेनियल, एम्बाईब के धनेंद्र देशमुख एवं कृष्णकांत अग्रवाल उन्नति के मोहित सूर्यवंशी एवं विश्वेश चंदेल के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीईओ ओ पी जोशी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर दीक्षित के द्वारा किया गया।
कार्यशाला में बीईओ ओ पी जोशी एवं अनूप केचे, कन्या शिक्षा परिषर की प्राचार्य चंद्रकला सातनकर, बी आर सी किशोर पाण्डे एवं श्री सानेर सहित उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विधालय के वरिष्ठ प्राचार्य एवं जनशिक्षक उपस्थित थे।

