गरीब जनों को कपड़ा बच्चों को बांटे खिलौने
आयोजन करने पर संस्थानों की प्रशंशा की ग्रामीण जनों ने
छिंदवाड़ा (गांगीवाड़ा):--गत 18 जून को तीनों संस्थान क्रमशः संस्कार सेना ,कपड़ा बैंक, एवं उम्मीदो की उड़ान ने गांगीवाडा में एक भव्य, एवं विशाल आयोजन किया जिसमें उनके द्वारा गांव के गरीब लोगों को जहां कपड़े बांटे वहीं गांव के गरीब बच्चों को खिलौने एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एवं पॉलीथिन मुक्त हो देश हमारा कपड़ों की थैली बांटी गई क्षेत्र के ग्रामीण जनों ने तीनों संस्थान आयोजन करने वाली तीनों संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसा आयोजन करते रहे संस्थानों का हौसला बढ़ाया ।
सनद रहे कि संस्कार सेना की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता मनी सरवैया एवं पुरुष वर्ग से जिला अध्यक्ष यशवंत रघुवंशी संस्कार सेना की ओर से कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहे हैं किंतु इस आयोजन में इस बार अन्य दो संस्थान कपड़ा बैंक एवं उम्मीद की उड़ान को समावेश कर आयोजन किया ।
🔰गंगीवाड़ा में था आयोजन🔰
तीनों संस्थानों ने गत 18 जून को ग्राम गांगीवाडा में आयोजन किया जहां आए गरीब जनों को वस्त्र बांटे वही छोटे बच्चों को खिलौने आदि का वितरण किया इस दौरान संस्थान ने क्षेत्र में जहां पौधा लगाने की सलाह दी वहीं माता-पिता की सेवा करने का भी का सभी से निवेदन किया।
🔰ग्रामीण जनों ने की प्रशंशा🔰
तीनों संस्थानों द्वारा ग्राम गांगीवाडा जो आयोजन किया, इससे स्थानीय जन बेहद प्रसन्न दिखे एवं संस्थानों की भरपूर प्रशंसा की।
🔰 आयोजन में रहे उपस्थित 🔰
गत 18 जून को ग्राम गंगीवाड़ा में जो संस्कार सेना कपड़ा बैंक एवं उम्मीदो की उड़ान ने जो आयोजन रखा उसमें संस्कार सेना महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती *ललिता मनी सरवैया* पुरुष वर्ग से जिला अध्यक्ष *यशवंत रघुवंशी* , *विधिक* *सलाहकार जयप्रकाश करोसिया* एवं कपड़ा बैंक से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती *हेमलता* *महेश भावरकर,* संरक्षक श्रीमती *विनी ब्राउन* *रुक्मणी ठाकुर* *सविता चौरे* *सुरेंद्र कौर खंडूजा* और *सपनों की उड़ान से* जिला अध्यक्ष श्रीमती *मधु* और सपनों *मधु बत्रा श्रीमती* *सुरेंद्र* *कौर खंडूजा* एवं सोनी सर उपस्थित आयोजन को सफल बनाया।

