नीचे से ऊपर तक तगड़ी सेटिंग है माफियों की
जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़:--* क्षेत्र में अवैध रेत का व्यापार जो धड़ल्ले से चल रहा वह बंद होगा कदापि संभव नहीं दिख रहा है जिला कलेक्टर से ले जिले के एस.पी. दोनों बेबस नजर आ रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है चल रहे इस अवैध रेत भंडार के माफियों की नीचे से ले ऊपर तक तगड़ी सेटिंग है चल रहे चल रहे इस अवैध व्यापार का समाचार पत्रों में बड़े पैमाने पर खबर का प्रकाशन किया गया किंतु रत्ती भर असर देखने में नहीं आया ट्रक से ले ट्रैक्टर दोनों से आज भी समुचे क्षेत्र मे रेत आ रही है क्षेत्र में यह व्यापार बंद होगा अब शिकवा शिकायत करने का कोई औचित्य दिख नहीं रहा है ।
सनद रहे कि जिले के पश्चिमी अंचल में स्थित क्षेत्र अंम्बाडा़ जो कोयलांचल क्षेत्र से संबध रखता है इस बात के चलते क्षेत्र में रूपयो से ले पैसों की कोई कमी का सवाल ही नहीं क्षेत्र में ग्राम पंचायतों से ले डब्ल्यू .सी. एल. एवं निवास रत जन सभी बेहद प्रभावशाली है निर्माण कार्य कराने में इनके पास रूपयो की कोई कमी है ही नहीं है।
निर्माण कार्य में रेत जरूरी
आज कोई भी निर्माण कार्य हो चाहे उसे ग्राम पंचायत कराये व या डब्ल्यू .सी.एल .फिर उसे निवास रत जन कराये निर्माण कार्य में रेत का होना बेहद जरूरी है इसके बिना तो निर्माण कार्य का होना संभव ही नहीं है ।
इस बात को जानते हैं कुछ लोग
निर्माण कार्य में रेत जरूरी है इस बात को कुछ प्रभावशाली लोग भली भांति जानते हैं इस बात को ले क्षेत्र के कुछ लोग इस व्यापार को शुरू कर देते हैं ,और इस व्यापार में कोई बाधा ना आये रेत माफिया नीचे से ले ऊपर तक कुर्सी पर विराजे जवाबदार लोगों से संपर्क कर मनचाही सेटिंग कर लेते हैं ।
व्यापार को चलाते हैं धड़ल्ले से
नीचे से ले ऊपर तक जवाबदारो से सेटिंग कर लेने के बाद माफिया इस व्यापार में धड़ल्ले से कूद जाते हैं एवं जहां-जहां निर्माण कार्य चलते हो या चलने वाले हो उनसे संपर्क कर लेते हैं एवं जरूरत के मुताबिक इन्हें ट्रक एवं ट्रैक्टरों द्वारा दोनों से रेत भिजाते रहते हैं ।
जवाब देह एवं माफिया की* चांदी
चल रहे इस अवैध व्यापार से सेटिंग बाद जवाब देह अधिकारी एवं रेत माफिया दोनों की जमकर चांदी है एवं दोनों बड़ी मात्रा में रुपया पीट रहे हैं क्योंकि यह व्यापार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है और इस व्यापार को क्षेत्र से दूर दराज के तीन से चार लोगों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।
व्यापार चलता रहेगा बंद होगा नहीं
क्षेत्र में यह व्यापार चलता रहेगा बंद होगा नहीं क्योंकि शिकवा शिकायत करें या समाचार पत्रों में या खबर छपे बंद होन या इस पर अंकुश लगाने की बात हो या जवाब देह कर सकते हैं किंतु माफिया से सेटिंग के चलते वे कार्यवाही करेंगे नहीं।

