जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव नगर के वार्ड क्रमांक 2 निवासी नरेंद्र सिंह और नम्रता सिंह ठाकुर के सुपुत्र ने कौस्तुभ ने नीट की परीक्षा 720 में से 697 अंक प्राप्त पास कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपनी दोनों बहनों को दिया है, आगे कौस्तुभ का लक्ष्य रेडियोलॉजिस्ट बनना है, इससे पहले वह एमडी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं। उनकी इस सफलता में उनके शिक्षकों का भी पूर्ण योगदान रहा उनकी सफलता पर परिवारजनों, सामाजिक बंधुओ, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको सहित ईस्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

