मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा 9407073701
जुन्नारदेव ----- नगर के विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय प्रांगण में 2 जून से चल रही भागवत कथा का समापन 8 जून दिन शनिवार को यज्ञ की अग्नि में पूर्ण आहुति डाल किया गया। इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक देवी प्रतिभा द्वारा भागवत कथा की महिमा और सुदामा चरित्र की कथा का बखान किया गया। इसके उपरांत भागवत कथा का समापन यज्ञ अग्नि में मंत्रोच्चारण के साथ आहुति डाल किया गया। इस दौरान भागवत कथा आयोजक पुष्पा बलराम अरोरा, भूषण अरोरा परिवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं जनता जनार्दन ने यज्ञ की अग्नि में आहुति डाली इसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन भागवत कथा स्थल पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

