जुन्नारदेव ---- वर्तमान में नगर के होटल ढाबा में खुलेआम अवैध शराब परोसी जा रही है सामाजिक सरोकार की बुराई शराब से लोगों के घर भी बर्बाद हो रहे हैं। होटल ढाबा में अवैध शराब का विक्रय खुलेआम होना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। नगरी क्षेत्र सहित दमोह मुख्य मार्ग पर भी खुलेआम अवैध शराब परोसने का कार्य जारी है। इस सब में आबकारी विभाग भी मूक दर्शन बना देख रहा है। नगर के होटल ढाबा में बड़े पैमाने पर शराब का परोसा जाना निश्चित तौर पर आबकारी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। छुटपुट कार्यवाही के बाद प्रशासनिक अमला मौन हो जाता है और इसी का फायदा होटल ढाबों के संचालक उठाकर क्षेत्र में भोजन के साथ शराब का भी कारोबार बे रोक टोक चला रहे हैं। नगर वासियों ने होटल ढाबा में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसने की बात आबकारी विभाग सहित शासन प्रशासन से कही है।
नगर के होटल ढाबा में खुलेआम परोसी जा रही अवैध शराब
June 28, 2024
0
नगर के होटल ढाबा में खुलेआम परोसी जा रही अवैध शराब
Tags

