दमुआ। ग्राम पंचायत डुंगरिया भरदागढ़ में आज ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ पूजन करके बोर खनन नल जल योजना का शुभारंभ किया। यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य हर घर तक नल का पानी पहुंचाना है। इस शुभ अवसर पर ग्राम के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल भामल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष ने इस योजना के शुभारंभ पर ग्रामीणों को बधाई दी और उनसे योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार द्वारा ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है। ग्रामीणों ने भी इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत ही लाभदायक योजना है।

