जिला पांढुरणा पाँडूरना विधान सभा प्रभारी पूर्व न्यायधीश प्रकाश भाऊ ऊईके ने नरेंद्र दामोदर मोदी जी को तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनाये जाने पर संपूर्ण पाँडूरना वासियों की और से बधाई दी भारत एक प्रजातंत्रात्मक देश होने के कारण यहाँ पर देश का प्रधान मंत्री जनता के द्वारा चुना जाता है और आज देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी तीसरी बार भारत देश के प्राधन मंत्री की शपत् लेने जा रहे है जिस कारण पूर्व न्यायधीश प्रकाश भाऊ ऊईके ने उन्हे आज पाँडूरना विधान सभा प्रभारी होने के नाते संपूर्ण पाँडूरना वासियों कि और से बधाई दी है की देश को उच्च शिखर तक ले जाने के लिए और भारत देश को विश्व में एक मजबूत स्थिति में ले जाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी को बनाना बहुत ही जरूरी समझा जा रहा था क्योंकि जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व मे दस सालों में जो कठोर निर्णय लिय गए वो बड़े ही ऐतेहासिक् माने जाते है और आगे भी देश हित में और ऐतेहासिक् निर्णय लेने के बचे थे जो आगे आने वाले समय में लिए जायेंगे प्रकाश भाऊ ऊईके के का कहना है कि देश का सौभाग्य है कि हमे एक कुशल नेतृत्व करने वाले भारत देश को नरेंद्र दामोदर मोदी जी प्रधान मंत्री के रूप में मिले हैं जिसके चलते देश दुनिया में एक अपनी अलग छबि बनाने में कामियाब होने की और अग्रसर होने जा रहे है भारतीय जनता पार्टी कि शासनकाल मे जनता से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान करने को लेकर और उनकी देश सेवा से प्रभावित होकर प्रकाश भाऊ ऊईके ने एक सवेधानिक पद से त्याग पत्र देकर देश सेवा करने का निर्णय लिया जिसके लिए ओ अपने राजनीति के गुरु के रूप में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदीजी को मानते है और प्रधान मंत्री के द्वारा एक नया इतिहास रचा जायेगा ऐसी कल्पना पूर्व न्यायधीश प्रकाश भाऊ ऊईके के द्वारा की गई और मोदीजी को तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनने को लेकर सभी पाँडूरना जिला वासियों कि और से बधाई दी गई

