छिन्दवाड़ा/ 09 जून 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में जल संरक्षण व पुनर्जीविकरण पर निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं विशेष रूचि के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता की।

