सच की आंखें न्यूज छिंदवाडा़* जनपद पंचायत तामिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिरेटीमाल में पैसा एक्ट की शांति विवाद निवारण समिति द्वारा दो पक्षों का आपसी समझौता कराया गया जिसमें खिरेटी माल निवासी महिला बुद्धू बाई और बुदिया बाई दोनों के बीच भूमि विवाद हो गया जिसमें दोनों को अपनी अपनी भूमि को लेकर आपस में विवाद हो गया भूमि विवाद होने पर मौके पर पेसा एक्ट समिति और ग्राम के सदस्यों द्वारा पहुंचकर दोनों के बीच आपसी समझौता कर दोनों को बराबर बराबर जमीन नाप कर बटवारा करा दिया गया एवं दोनों महिलाओं ने समिति के सामने आश्वासन दिया कि अब आने वाले भविष्य में दोनों किसी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे पेसा एक्ट शांति विवाद निवारण समिति द्वारा द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में ही निराकरण कर दिया जा रहा है। इस मामले का पेसा एक्ट शांति विवाद निवारण समिति अध्यक्ष राम महेश कवरेती पेसा एक्ट मोबिलाइजर रामकुमारी ऊइके ग्राम कोटवार संतोष कोलारे और समिति के अन्य सदस्यों ग्राम वासियों द्वारा इस मामले का निराकरण कर आपसी समझौता कराया गया।

