सरपंच सचिव सहित अन्य जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
जुन्नारदेव ---- जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुआ के ग्राम धाधरा में शासकीय स्कूल के पीछे से मैदान में से मुरम अवैध का उत्खनन किया जा रहा है ऐसा नहीं है कि पंचायत के नुमाइंदों को इसकी जानकारी नहीं है इसके बावजूद भी डालने से मैदान में अवैध मुरम उत्खनन का खेल जारी है सरपंच सचिव इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में माफिया चांदी काट रहे हैं। यदि समय रहते ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो निश्चित तौर पर अवैध उत्खनन माफिया उत्खनन के इस खेल को लगातार जारी रख शासकीय भूमि में राजस्व को लगातार क्षति पहुंचाते रहेंगे। ग्राम वासियों सहित क्षेत्रवासियों ने अवैध उत्खनन के इस खेल में संलिप्त लोगों के साथ-साथ पंचायत में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करने वाले जनप्रतिनिधियों सहित सचिव और सहायक सचिव पर भी कार्यवाही की मांग की है।

