सभी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की कही बात
जुन्नारदेव ----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के शास्त्री द्वारा मासिक समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बात कही। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जिला प्रोग्राम अधिकारी शैलेंद्र सोमकुवर उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से चलाए जा रहे स्वस्थ मातृत्व अभियान के अंतर्गत किसी भी गर्भवती महिला की मृत्यु ना हो किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के पूर्व समस्त इतिहास बरतने पल्स पोलियो अभियान सहित दस्तक अभियान के संबंध में तैयारी पर चर्चा की गई समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीएमओ ने उठाई मर्चूरी कक्षा की मांग ---- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ रविंद्र बाथम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्चूरी कक्ष निर्माण के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान सीएचएममो द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग से एस्टीमेट और इंजीनियर से नक्शा बनाकर कार्रवाई पूर्ण करने की बात कही गई इसके उपरांत मर्चूरी कक्ष निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की जाएगी बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

