जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार और अनियमित के आप लग रहे हैं वर्तमान में भी सहायक सचिव द्वारा बिना सरपंच सचिव की जानकारी के नल सुधार कार्य के नाम पर मस्टरोल भुगतान कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्राम टाटरवाड़ा मैं नरेगा मद से गुलजार के घर के पास वाला नाला सुधार कार्य एवं बड़ा नाला सुधार मैं सरपंच सचिव की बिना जानकारी के बिना कार्य कर में रोजगार सहायक सचिव चारुलता बेलवंशी द्वारा अपनी मर्जी से नाला सुधार कार्य का मास्टर निकाल कर भुगतान किया गया है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को की गई है साथ ही अपनी मनमर्जी करने वाली सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग भी की गई है। गौरतलब है कि जुन्नारदेव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार और गवन के मामले उजागर हो रहे हैं जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है फिलहाल मामले में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
हितग्राही ने बनाया पंचनामा ----- हितग्राही हरिप्रसाद यादव पिता गुलाब यादव निवासी उमरिया पडली ग्राम पंचायत गुत्थी द्वारा सन 2021-22 में ग्राम पंचायत घुट्टी में खेत तालाब निर्माण कार्य नरेगा योजना से स्वीकृति के लिए आवेदन किया जिसकी स्वीकृति 2022 में प्रदान की गई थी लेकिन खेत में आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से कार्य नहीं किया गया है मुझे जानकारी प्राप्त हुई की आपके खेत में आज दिनांक तक क आईडी क्रमांक 1736005032/आईएफ/22012034978872 पर बिना हितग्राही की सरपंच सचिव एवं इंजीनियर की जानकारी के सहायक सचिव द्वारा 53800 फर्जी मास्टर रोल से निकल गए हैं। हितग्राही को शासकीय योजना का किसी भी प्रकार से लाभ प्राप्त नहीं हुआ है्

