आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही है:-राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता
खातेगांव।कक्षा 10वीं 12वीं में 70% या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश जिला भोपाल के द्वारा सम्मान समारोह किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ता ने बताया कि आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात बच्चों ने मेहनत की. इसके लिए आप सभी लक्की हैं. बच्चों की इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रही. साथ ही बच्चों को गढ़ने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है. उन शिक्षकों के लिए सम्मान का अवसर है, आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में किसी से अपेक्षा किये बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने. शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें. मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. सफलता उनके कदम चूमेगी.एंव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, रामनिवास शाह विधायक सिंगरौली,श्री संतोष साहू लखपति अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति भोपाल,
विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, किशोर कुमार साहू मुख्य राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष, अशोक साहू प्रदेश अध्यक्ष,
विशेष अतिथि श्री जे एल गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा श्री पुरुषोत्तम गुप्ता,श्री राजेश साहू प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष, कैलाश साहू मध्य प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरीश साहू प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष, संतोष साहू प्रदेश कार्यालय प्रभारी भोपाल, बाबूलाल साहू मध्य प्रदेश महामंत्री,आयोजक समिति जिला अध्यक्ष गिरीश साहू बंटी, भगवान सिंह साहू जिला युवा अध्यक्ष भोपाल,श्वमल साहू नगर अध्यक्ष, मुन्ना लाल साहू, राजेश साहू अध्यक्ष मां कर्माधाम सेवा समिति,एवं सभी अतिथि एवं आयोजक समिति सभी पदाधिकारी गण एवं हजारों की संख्यां समाजजन उपस्थित रहे।

