दमुआ : हर वर्ष की तरह इस वर्ष श्री. गोरख मच्छिंद्रनाथ नागव्दार स्वामी नागठाणा सेवा मंडळ, नागपुर की बैठक सभा में नागद्वार पैदल यात्रा करनेवाले भाविक भक्तों की सेवा में महाप्रसाद का आयोजन दिनांक 30/07/2024 से 09/08/2024 तक किया गया है। यह निर्णय मंडल के विश्वस्त कार्यकारीणी ने लिया है। भुरा भगत मार्ग पर स्थित मंडल के नागठाणा मंदिर (मध्यप्रदेश) में भक्तों के लिए सुबह चाय, नाश्ता होगा। 10 बजे से रात्री तक महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। 05 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे श्री. नागव्दार स्वामी की भव्य महाआरती और महाकढई प्रसाद का आयोजन नागठाणा मंदिर में किया गया है। भक्तों के लिए स्वच्छ पाणी की व्यवस्था, रात्री में भक्तों को विश्राम करने की व्यवस्था की गई है, यह आयोजन नागठाणा मंदिर में किया गया है।
मंडल के इस निर्णय में उपस्थित मंडल के अध्यक्ष नारायण खापरे, उपाध्यक्ष विनोद खनके, कोषाध्यक्ष शैलेष केवटे, सचिव दिपकसिंग गौतम, गोपाल खापरे, प्रितेश साहु,प्रिंस राजपाल,प्रदिप साहु,सतिश प्रजापति,पप्पु पांडे,सुनिलजी खुंगर,अशोक पाटील,रूपेश आष्टीकर, दिलीप खंगार, काशिनाथ धापोडकर, गिरीश पाठराबे, अनिल मासुरकर, राहुल तरारे,तिलक पाटील, सुरेश केळवदकर,सुनिल रोकडे,गजानन खापरे, अशोक बोकडे, विजय बालपांडे. शिव चुनारकर, नितीन पराते, संदीप निखारे, राजेन्द्र बोकडे, योगेश वाघमारे, संतोष बोकडे, डोमाजी हेडाऊ, शिवशंकर खापरे, गणेश देवघरे, सुभाष कुंभारे, प्रदीप खोबरागडे, विरेन्द्र सोनकर, मनिष रामटेककर,अक्षय बांधेकर,गोलु बांधेकर हरिचंद्र हेडाऊ,चंद्रकात कुंभारे,ताराचंद केळवदकर अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे और महाप्रसाद सफलतार्थ कार्यरत है, यह जानकारी मंडल व्दारा दि गई।

