ग्राम पंचयात घोड़ावाड़ी खुर्द मे पानी की टंकी बनाई गई है जिसमे सड़कों को खोदकर पानी के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है सडक पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है, जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है, जिससे इन पर गुजरने वाले राहगीर परेशान है। जबकि जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत घोड़ावाड़ी मे झरना ऑफिसर कॉलोनी के पास रोड पर एक बहुत बड़ा गद्दा है जिससे दुर्घटना की पूरी संभावना है पानी पाइपलाइन सडक खोदकर बिछाई गई है जो की उसमे सीमेंट डालकर भर दिया था ऐसे सीमेंट भरे की 7 दिन के पानी पर पूरी तरह से एक गड्ढे का रूप ले लिया पर लंबे से समय से गड्ढे हो रहे हैं। इन गड्ढों को समय से न भरे जाने की वजह से यहां काफी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में गुम हो गई है। कुछ ऐसी स्थिति मे स्कूली बच्चे टीचर और ग्रामीणों को हो रही परेशानी यहां भी सड़क काफी खुद गई है। सड़क पर भी गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।ग्राम पंचायत की अधिकांश सड़कों की कुछ ऐसी ही हालत है,ग्रामवासी भी इन सड़कों की खस्ताहालत को लेकर बहुत परेशान है लेकिन जो पाइपलाइन जो बिछाई गई वह ठेकेदार की लापरवाही से न होने की वजह से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

