आगामी 1अगस्त से 9 अगस्त नांगपंचमी तक अनवरत चलेगा भोजन भंडारा,स्थान:-इन्द्रा चौंक दमुआ
दमुआ -विगत 12 वर्षों से निरंतर महाशिवरात्रि एवं नागद्वारी मेला के अवसर पर किया जाने वाला नि:स्वार्थ सेवाभाव से भंडारे की तैयारियां में बरसात से बचने के लिये विशालकाय टीन शेड रूकने व ठहरने के लिये तैयार किया गया है।
सभी नागद्वारी जाने वाले मेला यात्रियों के लिए नि:शुल्क सुविधाओं में. स्वादिष्ट व गरमा गरम भोजन के लिये ऑटोमेटिक रोटी मशीन का परीक्षण व साफ सफाई,पीने का पानी, रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर की उत्तम व्यवस्था बनाई जा रही।
स्नान गृह एवं शौचालय उत्तम व्यवस्था की जा रही जिसमें स्वच्छता बनाए रखने पर भी विचार विमर्श हो रहा है।
प्रातः 5 बजे से लेकर देर रात्रि तक चाय नाश्ता,स्वादिष्ट भोजन की उत्तम व्यवस्था
इस पुनीत आयोजन के लिए भोजन भंडारे के व्यवस्थापक व वैशाली हार्डवेयर प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश साहू, जितेन्द्र साहू ने समस्त नगर वासियों से समाज सेवी से व अन्य सभी धर्म प्रेमी जनो से अपील की है कि,वे अधिक से अधिक संख्या में भंडारा स्थल में पधार कर भगवान भोलेनाथ जी के भक्तो की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए अवश्य पधारे। विदित रहे इस भंडारे की ख्याति महाराष्ट्र सहित कई जिलों के शिव भक्तों द्वारा सराहना की जाती है।

