परासिया ( रावनवाड़ा )में पत्रकार सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
परासिया - मीडिया संगठन, परासिया (म.प्र.) ने 15 जुलाई 2024 को ग्राम रावनवाड़ा, B टाइप क्लब, परासिया में तहसील स्तरीय वार्षिक पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शामिल था। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं, शासकीय कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के पिता श्री नरेंद्र साहू एवं एसडीओपी परासिया थे। इस अवसर पर नरेंद्र साहू एवं एसडीओपी परासिया ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज का चौथा स्तंभ हैं और सच्चाई को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवा पत्रकारों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी और निडरता से पत्रकारिता करें। कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पौधे लगाए। मीडिया संगठन, परासिया के अध्यक्ष पंकज रेगवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी नरेंद्र साहू, प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, एसडीओपी जितेंद्र जाट, प्रदेश महासचिव युनुस कुरेशी, जिला अध्यक्ष मनेश साहु जिला उपाध्यक्ष अनूप साहू महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर, महिला जिलाध्यक्ष अंकिता शर्मा, उपाध्यक्ष निशा मालवीय महिला जिला महासचिव रुकमणी अहेरवार, पांढुरना जिलाध्यक्ष राम ठाकरे, दमुआ अध्यक्ष सतीष यदुवंशी, संभागीय अध्यक्ष निर्मला पहाड़े, संतोष आहके, रूपा डेहरिया, श्यामा बाई परतेती, रेखा नवे, हीरो कनोजिया, गणेश यादव, रेखा परतेती, समाजसेवी छगनलाल साहू, हरिबाई कैथवास,गौ रक्षक दीपेश कहार,नगर अध्यक्ष सुशील विश्कर्मा,हिमांशु साहू, मोहन बेलवंशी, , भुवनलाल कुशवाह, ललित तिवारी ,विशाल सिंधिया, हेमराज मांडेकर,जितेन्द्र सोनी बिछुआ,मारूती विश्कर्मा,मिथिलेश सोनी, सुरेंद्र सोनी, अजीत पांडे, अमित सोनी ,रमेश पाठे, चेतन साहू, प्रीतम सिंह, मुकेश बरखाने, सतपाल भन्नारे मोनू मालवीय ।

