जुन्नारदेव ---- जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में मनरेगा मद से निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जुन्नारदेव विशाला से चिकलमऊ मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
मनरेगा मद से ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में दो पुलिया निर्माण कार्य लगभग 8.50 लाख की लागत से कराया जा रहे हैं। निर्माण कार्य में पंचायत द्वारा रेत के स्थान पर घटिया क्वालिटी की डस्ट का उपयोग किया जा रहा है, वही गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में निर्माण कार्य मूल्यांकन करता जनपद पंचायत इंजीनियर रिजवाना खान से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 5 दिन पूर्व मौका स्थल पर पहुंची थी, जहां पर कार्य गुणवत्ता युक्त प्रारंभ था, वर्तमान में निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी नहीं है निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर जांच किए जाने की बात उनके द्वारा कही गई है। फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं से भी इस निर्माण कार्य की जांच कर कर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।

