थाने में दर्ज हुई शिकायत
जुन्नारदेव ---- नगर की सुप्रसिद्ध देवी स्थल पहली पारी जुन्नारदेव विशाला में अज्ञात चोरों द्वारा सोमवार रात्रि में मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी अनुसार जुन्नारदेव विशाला पहली पारी में स्थित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी को तोड़कर दान किया हुआ धन चुरा ले गए। चौरसिया समाज द्वारा इस मंदिर को संचालित किया जा रहा है, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेश चौरसिया ने बताया कि मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी दो दान पेटी के ताले तोड़कर दान की हुई राशि ले गए दान पेटी से लगभग 30 से 40 हजार रुपए चोरी किए गए हैं मंदिर के पुजारी ने सुबह इस वारदात की सूचना जुन्नारदेव पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे चोरों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है अब देखना यह होगा कि जुन्नारदेव पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है। इसके पूर्व भी पहली पारी के अन्य मंदिरों में चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। फिलहाल पुलिस चोरी की इस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

