खातेगांव। खातेगांव में बुधवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गई। एक निजी विद्यालय में मैथ्स के टीचर अमित पिता विष्णु यादव अपने छोटे भाई विवेक के साथ खातेगांव के बाहर बन रहे बाइपास से गुजर रहे थे।
अमित पीछे बैठे हुए थे। कार से उतरते ही अमित बिजली की चपेट में आ गए। जिसके बाद उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिली है कि अमित ने कुछ ही दिन पहले नई कार ली थी। कार ड्राइविंग सीखने के लिए वे अपने छोटे भाई के साथ बाइपास पर जा रहे थे। गाड़ी की अगली सीट पर सामान रखा हुआ था। अमित पीछे बैठे थे।
ड्राइविंग सीट पर जाने के लिए अमित ने जैसे ही पिछला दरवाजा खोलकर सड़क पर उतरे उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनका पूरा शरीर फूल चुका था। बिजली के निशान भी कार पर साफ दिखाई दे रहे हैं। अमित के दोस्तों ने बताया कि करीब 3 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका करीब एक साल का छोटा बच्चा है।

