भीलवाड़ा ! अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली पचलोड़िया ने बताया कि, राठौर तेली समाज के गौरव । राठौर तेली समाज की शान । जन-जन के लाडले । मदन लाल राठौर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मनोनीत होने पर,अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश चंद्र तेली, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवाल, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र साहू, भीलवाड़ा पार्षद उदय लाल तेली एवं छगनलाल राठौर तेली आदि, मदन लाल राठौर के दिल्ली आवास पहुचे, पूरे उत्सव उमंग के साथ खुशी व्यक्त करते हुए शानदार साफा एवं गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी एवं समाज के विकास उत्थान हेतु चर्चा की व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल राठौर को, बहुत जल्द ही भीलवाड़ा मे होने वाले बड़े आयोजन में आने का (आग्रह किया ) न्योता दिया ।
मदन राठौर का स्वागत कर बधाई दी व भीलवाड़ा आने का न्योता दिया
July 28, 2024
0
मदन राठौर का स्वागत कर बधाई दी व भीलवाड़ा आने का न्योता दिया
Tags

