तहसील परासिया के ग्राम रावनवाड़ा में बी ए एम एस डॉ. एम डी ठाकुर के क्लीनिक पर हुआ शिविर का आयोजन
स्वर्णप्राशन दवा शिविर मैं न्यूनतम दर पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 15 साल तक के बच्वों को दवा पिलाई गई। आयुर्वेद औषधालय ग्राम रावनवाड़ा में आयुर्वेद विभाग एवं जागरण प्रयास समाजसेवी समिति दमोह द्वारा न्यूनतम दर पर स्वर्णप्राशन दवा शिविर लगाया।
वरिष्ठ आयुर्वेद अधिकारी डॉ. घनश्याम वैष्णव ने बताया कि स्वर्णप्राशन आयुर्वेदिक दवा है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसमें विशेष औषधियों का प्रयोग किया जाता है। जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से हो पाता है। इस दवा का पिलाले की शुरुवात आयुर्वेद अस्पताल रीवा से शुरू की गई। जहा पर प्रारंभिक दौर में निशुल्क सिस्टम चला था, किंतु दवा बनाने में पूंजी लगती है जिसकी वजह से बाद में न्यूनतम दाम निर्धारित कर कई खुराक कई शिविर में पिलाया गया, अब इस दवा को गांव-गांव, घर-घर पहुंचने के लिए समाज सेवी संस्थानों को अवसर दिया गया जिसके लिए जागरण प्रयास समाज सेवी संस्था ने बीड़ा उठाया है शिविर में 150 बच्चों को दवा पिलाई गई। शिविर में गजानंद कनाडे, रामगोपाल पटेल अंजु पहाड़े वा साहिका सहयोग रहा।

