जुन्नारदेव ---- कतिया समाज स्व सहायता संघ जबलपुर की वार्षिक आम सभा का आयोजन डिवाइन होटल ऐरा, शक्ति नगर जबलपुर (मध्यप्रदेश ) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीराम ब्रम्हे, महासचिव लेखराम भोर, मुख्य अतिथि वासुदेव गुरव, विशिष्ट अतिथि गोविंद प्रसाद नागवंशी खंडवा की गरिमामयी में उपस्थिति में जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को शिक्षा रत्न अवार्ड प्राप्त होने पर पुष्पहारों से स्वागत करते हुए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। और समाजिक संघ के सदस्य व जीवन ज्योति योजना के सचिव होने के नाते समाज में शिक्षा को अग्रसर करने में अपनी अहम भूमिका अदा करने हेतु शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाइयां दी गई।
शिक्षक शरद शिववेदी द्वारा अपने उद्बोधन में संघ की सक्रियता को आगे बढ़ाने में सदस्यों को प्रेरित करते हुए नवाचार कर समाज में संघ की योजना को संपूर्ण देश में सामाजिक जन मानस तक पहुंचाने में अपनी बात कही।

