अमरवाड़ा - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अमरवाड़ा में सकरवाड़ा चौराहे से होटल तुलसा तक रोड-शो कर अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली भाजपा को जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जनता का अभिवादन किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार जताया। रोड-शो में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर पुष्प-वर्षा करते हुए रोड-शो का स्वागत किया। रोड-शो में भाजपा विधायक श्री कमलेश शाह ने भी जनता का आभार जताया है।मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने शक्ति केंद्र की बैठक को किया संबोधित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने अमरवाड़ा विधानसभा के शक्ति केंद्र के संयोजकों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। नेतागणों ने अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि बूथ स्तर पर अथक परिश्रम व मेहनत से ही चुनाव में विजय मिली है। शक्ति केंद्र की बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, अमरवाड़ा विधानसभा के सह प्रभारी व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी संतोष पारिक, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, श्री नत्थन शाह, श्री रमेश दुबे, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धवले सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

