एमपी टैलेंट हंट शो के द्वारा आयोजित छिन्दवाड़ा मानी महल लवण में आयोजित मिस्टर मध्य प्रदेश के आइकन रनर अप रहे कृष्णा कैथवास और अनिकेत टेकाम ()
नवेगांव छेत्र श्रीमती रजनी कैथवास के सुपुत्र कृष्णा कैथवास और श्रीमान राजेश टेकाम और मीना टेकाम। के पुत्र अनिकेत टेकाम ने भाग लिया था और हासिल किया मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब जीता मिस्टर मध्य प्रदेश आइकन
2024 के शो में तहलका मचा दिया और टॉप थ्री रैंक में रहे इस कॉम्पडिशन में अलग अलग जगह से लोगो भाग लिया था इस प्रतियोगिता का आयोजन छिंदवाड़ा मे हुआ था इस शो के आयोजक ब्रजेश मोहबे और विक्की यादव थे जजमेंट के लिए भोपाल से मिस मध्य प्रदेश 2024 नैना पन्नाम या निशा रगड़े शामिल थे गेस्टआफ ऑनर में निधि सोलंकी मिस इंडिया डीसी, कुमकुम मिस एमपी, गुंजन मिस बैतूल, शिवम सेन मिस्टर एमपी 2023, अमन सरवैया मिस्टर एमपी, प्रज्ञा विश्वकर्मा मेकअप आर्टिस्ट मुख्य अथत्थीमें नजर आए

